नई दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि) – बाबरी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई गुरुवार तक टाल दी है। ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट को तय करना था कि इस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी समेत बीजेपी और वीएचपी के 13 नेताओं के खिलाफ केस में चलाया जाए या नहीं। इस मामले में 6 मार्च को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि टेक्निकल बेस पर राहत नहीं दी जा सकती। बुधवार को सुबह से ही इस मामले में सुनवाई पर सबकी निगाहें लगी हुई थी । विगत 6 मार्च को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि टेक्निकल ग्राउंड पर राहत देना मंजूर नहीं कर सकते। इस मामले में सप्लिमेंट्री चार्जशीट को मंजूरी देते हैं।विदित हो कि बाबरी ढांचा गिराए जाने के मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थी।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि क्यों ना दोनों मामलों को मिलाकर ज्वाइंट ट्रायल किया जाए। कोर्ट ने कहा था कि क्यों न रायबरेली वाला मामला लखनऊ ट्रांसफर कर दिया जाए? इस पर वकील ने कहा था कि दो अलग-अलग जगहों पर ट्रायल एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है।