धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). धुलिया शहर सहित पूरे जिले में सोमवार की आधी रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी रही. लेकिन इस बारिश ने प्रशासन की अव्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. बारिश के पहले नियमानुसार गटर, नाली, नालों की सफाई की जानी जरूरी है, लेकिन बारिश के कारण जाम नालियों से सड़कों पर बहता पानी कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है. इससे साबित होता है कि मनपा ने बारिश के पहले नालियों की सफाई की ओर ध्यान ही नहीं दिया है. बारिश के कारण शहर की सड़कों से बहते पानी की वजह से न सिर्फ पैदल आने-जानेवालों को परेशानी उठानी पड़ रही है, बल्कि वाहन चालकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के व्यस्ततम इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिली. प्रशासन की इस लापरवाही के कारण लोगों में काफी रोष है.
– मौसम हुआ ठंडा, गर्मी से मिली राहत
धुलिया शहर सहित जिले में हुई जोरदार बारिश ने पिछले काफी दिनों से हो रही गर्मी से लोगों को राहत दी है. एक ही दिन की बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी है. बच्चों ने बारिश में भीग कर जमकर मौज-मस्ती की. लेकिन शहर की सड़कों पर जलजमाव से लोगों का मन खिन्न हो गया है. मालेगांव जलाल शाह कब्रिस्तान श्री राम पेट्रोल पंप बीएसएनल ऑफिस जेल रोड नगरपालिका के सामने स्वास्तिक चौक चर्च के पास लोहा बाजार आदि मार्गों की सड़कों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई। इससे होकर लोगों को आवागमन करना पड़ा. मालेगाँव रोड से बस स्टैंड जेल रोड मामलेदार कचेरी चौरह परिसर में भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई।
– दमदार बारिश से किसानों के चहरे खिले
उमस व गर्मी से बेहाल लोगों को मंगलवार सुबह से हुई जोरदार बारिश झमाझम बारिश ने बड़ी राहत दी. मौसम सुहाना हो गया।मानसून की पहली बरसात को देख किसानों सहित सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा किसानों ने खेती बाड़ी के कामो को तेजी से शुरू करने में जुट गए हैं.