मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). देश की सबसे बहुचर्चित फिल्म ‘बाहुबली-2’ के निर्माता इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी चिंता में है और इसकी वजह है कि फिल्म निर्माताओं ने विषय को सुरक्षित रखने के लिए कमर कस ली है. एस.एस राजामौली इस बात पर खास ध्यान दे रहे हैं कि एडिटिंग के समय एडिट टीम के अलावा उस जगह पर ओर कोई भी उपस्थित ना हो.
फिल्क की स्टोरी लीक होने के डर से एडिट टीम पर सीसीटीवी के जरिए भी खास नजर रखी जा रही है और ऑफिस से निकलते समय एडिट टीम की अच्छे से जांच की जाती है, जिसके बाद उन्हें बिल्डिंग से बाहर जाने की अनुमति मिलती है. कई बार ऐसा भी हुआ जब एडिटिंग के लिए उन्हें पूरा-पूरा दिन ऑफिस में बिताना पड़ता है. राजामौली खुद व्यक्तिगत तौर पर एडिटिंग पर ध्यान दे रहे हैं और जितना हो सके उतना समय वे अपनी एडिटिंग टीम के साथ बिता रहे हैं. इस फिल्म की सुरक्षा को लेकर कलाकारों तक को हिदायत दी गई है कि वे अपने परिवार वालों के साथ फिल्म से जुड़ी कोई भी बात या जानकारी साझा न करें. फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर पूरी तरह से छाया हुआ है और साथ ही इस ट्रेलर ने इंडिया में अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म में प्रभाष और राणा दग्गुबाती के साथ-साथ अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं.