मुंबई (तेज समाचार डेस्क). चीन में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ की रिकॉर्डतोड़ कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. इस फिल्म ने 25 दिनों के अंदर ही 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने दी है.
रमेश बाला ने ट्वीट पर यह जानकारी देते हुए कहा कि दंगल ने चीन में 942 करोड़ और ताइवान में 32 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1,700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस हिसाब से भारतीय सिनेमा में 1,700 करोड़ कमाने वाली दंगल पहली फिल्म बन गई है. वहीं एक महीने पहले रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ वर्ल्डवाइड 1,633 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है. 1,600 से ज्यादा की कमाई करने वाली बाहुबली दूसरी फिल्म बन गई है.