मुंबई. इन दिनों ब्लू व्हेल नामक मोबाइल गेम बच्चों की जान का दुश्मन बना बैठा है. हाल ही में मुंबई के अंधेरी ईस्ट में एक 14 साल के बच्चे ने 6 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी. आशंका जताई जा रही है कि उसने ब्लू व्हेल मोबाइल गेम का टास्क पूरा करने के लिए यह कदम उठाया. अब इस गेम के बढ़ते चलन को लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी चिंता सताने लगी है.
अमिताभ बच्चन ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए अपने ट्टविटर अकाउंट पर ट्वीट किया कि ‘भयानक खबर पढ़ी, इंटरनेट पर युवा एक डरावना खेल, खेल रहे हैं. जिंदगी जीने के लिए होती है, ना कि समय आने से पहले गंवाने के लिए.’
– रूस में बनाया गया है गेम
ब्लू व्हेल खेल की शुरुआत रूस में हुई थी. द ब्लू व्हेल गेम को फिलिप बुडेकिन ने साल 2013 में बनाया था. इस गेम के बनने के बाद से ही रूस में आत्महत्या की घटना बढ़ने लगी. जिसके बाद फिलिप को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया.
– क्या है इस गेम में?
मोबाइल फोन और लैपटॉप के जरिए खेले जाने वाले इस खेल में 50 दिन अलग-अलग टास्क मिलते हैं. रोज टास्क पूरा होने के बाद अपने हाथ पर निशान बनाना पड़ता है जो 50 दिन में पूरा होकर व्हेल का आकार बन जाता है. और टास्क पूरा करने वाले को अंत में खुदकुशी करनी पड़ती है.