जोधपुर (तेज समाचार डेस्क). सदी के महानायक और सभी के चहेते हमारे बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन अब ठीक है और बुधवार को उन्होंने अमिर खान को उनके 53वें जन्मदिन पर बधाई भी दी. ज्ञात हो कि फिल्म‘ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग के के लिए बिग-बी इस समय जोधपुर में है. कल उनकी तबियत अचानक बिगड़ जाने से उनके फैंस खासे परेशान हो गए थे. लेकिन अब बिग बी ने अपने प्रशंसकों और चाहने वालों को आश्वस्त किया है कि डॉक्टरों की टीम से उपचार मिलने के बाद वह बिल्कुल ठीक हैं.
महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों और फॉलोअर्स की तबीयत को लेकर जताई जा रही फिक्र को दूर करते हुए कहा है कि वह एकदम भले-चंगे हैं. अमिताभ ट्विटर, ब्लॉग और अन्य प्लेटफार्म पर प्रशंसकों को नियमित रूप से अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से रूबरू कराते रहते हैं.
उनका कहना है कि उनका नियमित रूप से संपर्क में बने रहना ‘सब ठीक है’ की निशानी है. अमिताभ सोशल मीडिया पर मौजूद अपने प्रशंसकों को अपनी ‘एक्सटेंडेड फैमिली’ (कुनबा) कहते हैं. हाल में उन्होंने दर्द पर एक पोस्ट लिखा, जिससे उनके इस कुनबे को लगा कि उनकी तबीयत नासाज है. उन्होंने कहा कि वह प्रशंसकों से इस प्यार और सराहना को पाकर धन्य हो गए हैं.
75 वर्षीय अभिनेता के कल एक ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद उनके हेल्थ को लेकर आशंकाएं बढ़ने लगी थीं. उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा था, मुंबई से आए डॉक्टर मेरे इर्द गिर्द मौजूद हैं.
अमिताभ बच्चन फिल्म‘ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग के सिलसिले में फिलहाल जोधपुर में हैं. जहां उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी. उनकी पत्नी जया बच्चन ने बताया कि फिल्म में पहने जाने वाले भारी परिधानों के चलते उनकी गर्दन और पीठ में दर्द था.
बच्चन ने आज फिर अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी सेहत की जानकारी दी. अभिनेता ने कविता के ज़रिए अपने पोस्ट में लिखा था कि वह स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं और उपचार के लिए उन्हें डॉक्टरों को बुलाना पड़ा, लेकिन अब वह ठीक हैं.