मुंबई (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) –टीवी चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 11 जल्द ही शुरू होने वाला है। शो की तैयारियां इन दिनों जोरों शोरों से हो रही है, कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन का पहला प्रोमो जारी हो गया है। 45 सेंकेंड के इस वीडियो में सलमान खान गाना गुनगनाते हुए पौधो को पानी देते और पड़ोसियों संग नोक-झोंक करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही इस प्रोमो में सलमान अपनी शादी की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि पड़ोसी महिला सलमान की शादी को लेकर काफी परेशान हैं। वह उनसे कहती हैं कि अगर अब तक उन्होंने शादी कर ली होती, तो घर के काम उन्हें खुद नहीं करने पड़ते। इस पर सलमान भी अपने मजेदार अंदाज में जवाब देते हैं कि,अगर वह सिंगल होतीं, तो सलमान उनसे ही शादी कर लेता।
शो के 45 सेकंड के प्रोमो में सलमान शो की थीम के बारे में इशारा करते हुए कहते हैं कि पड़ोसी बजाने आ रहे हैं बारह, यानी इस पड़ोसी थीम के साथ इस बार खूब खींचतान देखने को मिलने वाली है। इससे पहले भी बताया गया है कि बिग बॉस 11 में एक नहीं दो घर दिखाने वाले और इस बार पड़ोसियों की थीम लांच किया जाएगा। शो की थीम भी पड़ोसी रखी गई है। यही नहीं, इस बार भी बिग बॉस ने ऐसे आम लोगों को घर पर आने के लिए इंवाइट किया है जो सोशल मीडिया पर खासे चर्चित हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इस बार बिग बॉस को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि ये बात मात्र अफवाह थी।