जलगांव (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):महाजनको के दीपनगर में बिजली निर्मिती केंद्र के पुराने प्रकल्प संच क्रमांक ३ शुरू किया करने की जानकारी दीपनगर बिजी केंद्र के मुख्य अभियंता आर.आर.बावस्कर ने दी हैं। दौरान दीपनगर का संच क्रमांक ३ एमओडी में आए हैं। इस शुरू करने के आदेश मुख्यलय के लोड़ मॅनेजमेंट सेल व्यवस्थापन ने दिए हैं। जिसके बाद इस संच को शुरू किया हैं। इस संच में से बिजली की निर्मिती शुरू की गई हैं।
दीपनगर के नए प्रकल्प के संच क्रमांक ५ भी शुरू करने के आदेश लोड़़ मॅनेजमेंट सेल व्यवस्थापन ने दिए हैं। लेकिन इस संच का ओव्हरऑईलिग का काम शुरू हैं। यह काम खत्म होने के तुरंत बाद शुरू किया जाएगा। इस बीच संच क्रमांक ४ से नियमित रूप से बिजली की निर्मिती शुरू होने की जानकारी बावस्कर ने दी हैं। एमओडी (मेरीट ऑर्डर डिसपॅच) दीपनगर के 500 मेगाव्ॉट क्षमत के दोनों संच एवं और अब २१० मेगावॅट क्षमता का संच क्रमांक ३ एमओडी (मेरीट ऑर्डर डिसपॅच) में हैं। महाराष्ट्र में बिजली की मांग बढी हैं। शुक्रवार ११ अगस्त को १७ हजार ४११ मेगावॅट बिजली की मांग थी। इस वजह से ही संच शुरू करने के आदेश दिए गए।
चौकट महाजनको के दीपनगर बिजली निर्मिती केंद्र में पुराना संच क्रमांक ३ शुरू करने के आदेश सूचना लोड मॅनेजमेंट व्यवस्थप की ओर से आए हैं। संच शुरू किए गए हैं। संच क्रमांक ५ भी शुरू करने की सुचना है। इसे भी जल्द से शुरू किया जाएगा-आर.आर.बावस्कर, मुख्य अभियंता, दीपनगर, वीज निर्मिती केंद्र, भुसावल