पारोला. पूर्व सांसद एड. वंसतराव मोरे इन्होंने कर्जमाफी का कोई भी आवेदन ना करते हुए भी उन्हें प्रोत्साहन पर १५ हजार ४८२ रूपयों की कर्जमाफी हुई हैं। इसलिए जिले के सच्छे लाभार्थी वंचित हैं। एवं जो मापदंड में नहीं बैठते उन्हें कर्जमाफी होने का धक्कादायक प्रकार सामने आ रहा हैं। पूर्व सांसद वसंतराव मोर इन्होंने टेहू विविध कार्यकारी सोसायटी से कर्ज लिया था। लेकिन सरकार ने कर्जमाफी के आदेश में लोकप्रतिनिधियों को इस कर्जमाफी का लाभ नहीं मिलेगा, ऐसा दर्ज किया था। उसमें ही पूर्व सांसद मोरे यहं पेन्शन लेते हैं। इसलिए भी वह पात्र नहीं थे। उसअनुसार उन्होंने कर्जमाफी का किसी प्रकार का आवेदन नहीं किया था। उसके बाद भी उनके खाता में कर्जमाफी प्रोत्साहनपर १५ हजार ४८२ रूपयों की रक्कम जमा हुई हैं। एड. वसंतराव मोरे इन्होंने कर्जमाफी की जमा रक्कम वापस करके कर्जमाफी के घोटाले की जानकारी दी हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन्होंने तीन माह कर्जमाफी की पढ़ाई करके भी किसानों को कर्जमाफी नहीं दी हैं। किसानों को कर्जमाफी के लिए आवेदन भरना पड़ा लेकिन आवेदन भरकर भी कर्जमाफी नहीं हुई। लेकिन हमनें आवेदन ना करते हुए भी अपने खाता में रक्कम कैसे जमा हुई? ऐसा सवाला उन्होंने किया। अपने गाव के ही किसान सारजाबाई आनंदा पाटील इन्हें कर्जमाफी मिलनी चाहिए थी, लेकिन नहीं मिली। एक रकम बकाया योजना में उनका प्रकरण डाला हैं। लेकिन सच्छे जरूरतमंद लाभार्थियों को लाभ नहीं मिलने का भी उन्होंने कहां हैं।