नई दिल्ली. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा ने बड़ी तेजी के साथ हर चुनाव में सत्ता हथियाने का काम किया है. देश के अधिकांश प्रदेशों में आज भाजपा की सरकार है. फिर चाहे वह विधानसभा हो, मनपा हो, या फिर नगर निगम, ग्राम पंचायत चुनाव ही क्यों न हो. पूरे देश में भाजपा की ही तूती बोल रही हैं. अब भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी है. भाजपा के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के ‘मिशन 2019’ के तहत पार्टी तेलंगाना में ज्यादा से ज्यादा विधानसभा और लोकसभा सीटों पर विजय हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है. इसमें हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को हराने की योजना भी शामिल है.
तेलंगाना भाजपा के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा कि ‘मिशन 80’ रणनीति के तहत भाजपा की निगाह 119 विधानसभा सीटों में से 80 सीटों पर और 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 15 पर जीत हासिल करने पर है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय इकाई ओवैसी को हराने की योजना बना रही है.
– तीन बार से लोकसभा सदस्य है ओवैसी
ओवैसी हैदराबाद से तीन बार लोक सभा सदस्य हैं और एआईएमआईएम के प्रमुख हैं. राव ने कहा, ‘हम ओवैसी विरोधी लहर पर काम कर रहे हैं. हमारा स्पष्ट तौर पर यह मानना है कि पुराने शहर के मतदाता एआईएमआईएम के बंधक हैं. उनके पास कोई विकल्प नहीं है और यदि उन्हें विकल्प दिया जाए तो पूरे सातों विधानसभा क्षेत्र उस विकल्प के पक्ष में मतदान करेंगे.