अकोला(तेज़ समाचार के लिए अवेस सिद्दीकी) : अकोला बुद्धिबल असो. एव जिनियस चेस अकॅडमी के संयुक्त विद्यमान से स्थानीय आयएमए सभागृह मे रविवार को संपन्न हुए विदर्भस्तरीय बुद्धिबल स्पर्धा मे प्रेम यादव स्पर्ध विजेता एव खुश दोशी उपविजेता घोषीत की गइ विजेता स्पर्धको को रोख पुरस्कार मान्यवरोंके हातो बहाल किया गया.
इस स्पर्धा मे करीब एक सौ पचास खिलाडीयो ने सहभाग लिया । खुले गट मे प्रथम स्थान प्रेमगोपाल यादव ने प्राप्त किया तथा द्वितीय खुश दोषी ने प्राप्त किए इसमे सात से कम श्रेणी मे अर्जुन चितलांगे,वरद रोडे,सोहम किणी,अलाइरा देव ,कृपा पोदार,विनिका शाह, नऊ वर्षा आतील गटात आशुतोष वाघ ,सर्वेश अग्रवाल,चिराग अग्रवाल ,रिचा मित्तल,अनिबस भगत,ग्याराह साल उमर मे श्रेयांश खंडेलवाल,देवांश सारडा,अभिनव नागे ,आहना पच्चीगर,इशिका शर्मा, निधी शाह ने बाजी मारी .अंजली पवार,शिल्पा साबळे इन उत्कृष्ट महिला खिलाडी साबीत हुई ।
रेफरी के रूप मे निनाद सराफ ने काम देखा ,संचालन फिरके ने तथा आभार प्रा.राजेंद्र लखाडे ने व्यक्त किया । इस समय असो.के प्रशिक्षक प्रवीण हेन्ड ,राहुल भारसाकळे ,महेश हरणे,आनंद गावंडे, अनंत वाघ, अनिल कांत, राजेश सीतलानी ,अजय सारडा समवेत खिलाडी एवं पालक वर्ग उपस्थित थे।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे