नई दिल्ली ( गुन्जेश ओझा ) – दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर में रविवार सुबह एक घर से संदिग्ध स्थिति में 11 शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
गुन्जेश ओझा की विडियो रिपोर्ट –
पुलिस सूत्रों के अनुसार दो परिवारों के कुल 11 लोग फांसी के फंदे पर लटके मिले मृतकों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के हाथ पैर बंधे हुए हैं. कुछ लोगों की आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई थी. इनकी मौत कैसे हुई इसके बारे में अभी साफ साफ कुछ पता नहीं चल पाया है . लेकिन मौके पर मामले की छानबीन की जा रही है.
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मामला सामूहिक हत्या का है या लोगों ने आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि 11 लोगो के परिवार में दो भाई और उनकी पत्नियां थीं. दो लड़के करीब 16 से 17 साल के थे. मृतकों में एक बुजुर्ग मां और बहनें शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि पुलिस के अनुसार ये लोग मूलतः राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. यह परिवार इस इलाके में पिछले 22-23 सालों से रह रहा था.
गौरतलब है कि सभी शव बुराड़ी के संत नगर में गली नंबर 24 में गुरुद्वारे के पास स्थित एक घर से बरामद किए गए हैं.