औगादौगु. बुर्किना फासो की राजधानी औगादौगु में रविवार देर रात हुए आतंकी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है 3 आतंकियों ने एक होटल और रेस्टोरेंट के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में करीब आठ लोग जख्मी भी हुए हैं. पिछले साल जनवरी में भी आतंकियों ने यहां एक कैफे को निशाना बनाया था, जिसमें 30 लोगों की मौत हुई थी.
इन्फॉर्मेशन मिनिस्टर रेमी डेनडजीनो ने मीडिया को बताया कि आतंकियों ने होटल ब्राविया और अजीज इस्तांबुल रेस्टोरेंट पर हमला कर दिया. रेमी ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी ये साफ नहीं है कि इस घटना में कितने आतंकी शामिल थे. उन्होंने बताया कि हमले के तुरंत बाद सिक्युरिटी और एलाइट फोर्स को इलाके में तैनात कर दिया गया है. अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को हमले वाले इलाके में न जाने की चेतावनी जारी की है. चश्मदीदों ने बताया कि तीन बंदूकधारियों ने व्यस्त क्वामे क्रुमाह एवेन्यू पर मौजूद इन रेस्टोरेंट में रात नौ बजे के करीब हमला बोला. चश्मदीदों के मुताबिक, बंदूकधारियों ने होटल और रेस्टोरेंट के बाहर बैठे लोगों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के चलते लोगों में अफरा-तफरी मच गई और थोड़ी ही देर में चारों तरफ लाशें और खून नजर आने लगा. ये भी आशंका जताई जा रही है कि यह हमला आतंकवादी संगठन अल कायदा से संबंद्ध रखने वाले संगठन ने किया है.
पिछले साल जनवरी में इसी बाजार में स्प्लेंडिड होटल और कैपुचिनो रेस्तरां को आतंकियों ने निशाना बनाया था. इस आतंकी हमले में 30 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 170 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था.