बुलढाणा (तेजसमाचार प्रतिनिधि): आयुर्वेदिक पानी सिर्फ तीन सप्ताह तक पिने से एड्स, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से छुटकारा दिलाने का दावा कर रहे पानीवाले बाबा के बुढाणा पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है। यह बाबा बुलढाणा तहसील अंतर्गत ग्राम दहीद में पिछले कुछ दिनों से तंबू डाल कर बैठा हुआ है जिसके पास बड़ी संख्या में लोग अच्छा होने की आशा से पहुंच रहे हैं।
औरंगाबाद जिले की फुलंब्री तहसील अंतर्गत के जातवा ग्राम के अशोक नत्थू पवार उर्फ जय हरी महात्मा अशोक माऊली महाराज पिछले कुछ सालों से आयुर्वेदिक पानी देकर बीमारियों पर उपचार कर रहा है। पिछले 1 माह से यह महाराज ग्राम दहीद में आया हुआ है तथा उसने जिला परिषद की शाला के अहाते में अपना टेंट लगा रखा है। यह महाराज हर शनिवार को यहां आने वाले मरीजों को पानी देता है। महाराज से पानी लेने के लिए राज्य भर से लोग दहीद गांव में पहुंच रहे हैं। आज शनिवार को महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के जिलाध्यक्ष संतोष आंबेकर, जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र लांजेवार, जिला सरचिटनीस पंजाबराव गायकवाड़ ने इस महाराज से मुलाकात की तथा उसके उपचार का तरीका पूछा जिस पर महाराज ने बताया कि वह आयुर्वेदिक पानी के जरिए एड्स व कैंसर जैसी बीमारियों का उपचार करता है और कई लोगों को इसका फायदा होने का भी उसने दावा किया है। महाराज के जवाब पर अनींस ने इसे ढोंग बताया है। आज शनिवार होने के कारण राज्य भर से बड़ी संख्या में लोग उपचार के लिए यहां पहुंचे हुए थे। महाराज का दावा है कि वह ब्लड प्रेशर, शुगर और इस प्रकार की 56 बीमारियों के लिए आयुर्वेदिक पानी से ही उपचार करता है।
बाबा के खिलाफ पुलिस स्टेशन में दी शिकायत
महाराज का दावा है कि शुगर ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां उनके पानी से ठीक हो जाती है तथा मरीजों को इन बीमारियों के लिए दवाई लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। बाबा के दावे को देखते हुए ग्राम दहीद के सुधाकर साबले ने अपनी दवाई लेना बंद कर दी जिसके कारण उनकी शुगर 400 से अधिक हो गई थी तथा सुरेश राजपूत की भी दवाई बंद कराने की वजह से उनकी भी तकलीफ बढ़ गई थी। बाबा के दावों को देखते हुए गांव के जेष्ठ नागरिक संतोष निकम ने बुलढाणा ग्रामीण पुलिस थाने में लिखित रूप से शिकायत दी है।
“मैं मरीजों को केवल आयुर्वेदिक पानी देता हूं जिससे कई लोगों की बीमारियां ठीक हो गई हैं। लोगों की बीमारियां ठीक होने के कारण ही मेरे पास बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। मैं उनसे पैसे नहीं मांगता हूं, मरीज अपनी मर्जी से ही दान पेटी में दान डाल देते हैं। मैंने किसी भी मरीज के साथ कोई धोकाधडी नहीं की है और मैं गंडे, दौरे, तावीज भी नहीं देता हूँ: जय हरि अशोक,माऊली महाराज”
हम दहीद गांव में जाकर मुआयना कर के आए हैं तथा महाराज से भी मुलाकात की है महाराज को कल रविवार की सुबह बुलढाणा ग्रामीण थाने में सभी दस्तावेज लेकर बुलाया गया हैं, उसे देखने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.अमित वानखड़े,थानेदार, बुलढाणा ग्रामीण