अकोला(अवेस सिद्दीकी):सड़कों पर चल रहे वाहनो मे लगे अनुपयोगी ध्वनि यत्र तथा मोडीफाईड साईलेन्सरो की आवाजें प्रशासन के कानो तक नही पँहुच रही। शहर मे अक्सर सड़कों पर फर्राटा मारते बुलेट बाईक सवार रंगबाज़ रईस ज़ादे जो अपनी बाइक मे एक प्रकार का फायर शाट सिस्टम लगवाते हैं। जो कि बाईक मे लगे एक बटन को दबाने पर काम करता है साथ ही मोडीफाईड साईलेंसर द्वारा निकलने वाली भारी किसम की आवाज ये बाईक सवार रईसजादे सड़कों पर तड़ा तड़ दाग़ते चलते है जिसकी आवाज इतनी तेज़ होती है मानो जैसे कोई बड़ा विस्फोट हो गया हो ” बाईक की पिछली सीट पर गर्ल फ्रेन्ड को बैठाकर ये बे लगाम राईसज़ादे हवा से बाते करते चलते है जैसे कि सड़क भी इनकी निजी सम्पत्ति हो!हर जगह ये धूम मचाते फिरतेहै ” कुछ तो अपने यारो की मंडली के साथ इसका उपयोग सड़कों पर आ जा रही लड़कियों से छेड़छाड़ कर उसे इम्परेस करने हेतु भी करते हैं” कभी कभी ऐसा भी हो जाता है की अचानक से दागे जाने वाले फायरशाट से सड़कों पर चल रहेअन्य वाहन चालक हड़बड़ाहाट मे अपना नियंत्रण खो कर हादसे का शिकार हो जाते है।” ठुग ठुग करती बुलेट पर फर्राटा भरते राईसजादे हर जगह अपना अातंक मचाते फिरते है”फिर भी उनकी ध्वनि न ध्वनि प्रदूषण नियंत्रक टीम को सुनाई देती है और ना ही सड़कोंपर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मीयो को यह आवाज सुनाई देती है। शहर मे प्रदूषण नियंत्रण एवं यातायात पुलीस विभाग गेहरी निंद मे नजर आरहा है ” हो सकता है इस ब्लास्ट फायर शाट की ध्वनि ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मन मोहित कर देती हो जिसमे मगन हो कर इन पर लगाम नही लगाई जा रही है” तथा कारवाई की भी जाती है तो केवल खानापूर्ती हेतू अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्यों इन रंगबाज़ो को अनदेखा किया जा रहा है ।” क्यो नही ऐसे नियम बनाए जाते जिसमे इस तरह के वाहन तुरंत सीज़ करे जायें तथा इनको लगाने वाले मेकैनिकों के खिलाफ सख्त करवाई करी जाये । ताके ध्वनि प्रदूषण वायु प्रदूषण तथा सड़कों पर फैला रहे देहशतगरदी को रोका जा सके तथा इन रईसजादों पर लगाम लगाई जासके
अब तक करीब 12 से अधिक बाईक सवारो पर कारवाई की गइ तथा भारी जुरमाना भी वसुला गया जिन्मे मोडीफाईड साईलेंसर एवं नियम से अधिक ध्वनी वाले प्रेशर हॉर्नस का उपयोग किया गया था इस संदर्भ मे विशेष मोहीम भी चलाइ जयेंगी तथा अनधिकृत मोडीफाईड साईलेंसर बुलेट सवारो पर कारवाई की जयेंगी।
विलास पाटील
शहर यातायात पुलीस निरीक्षक