नई दिल्ली ( तेज़ समाचार संवाददाता ) सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद अाए दिन बैंकों में हो रही गड़बड़ी का खुलासा हो रहा है। बता दें कि एक्सिस बैंक की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं। नोएडा की एक ब्रांच पर गुरुवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे के एक दिन बाद खबर आई है कि बैंक की दिल्ली की एक शाखा में भी कुछ फर्जी खाते हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आईटी डिपार्टमेंट को दिल्ली के कृष्णानगर शाखा में 12 फर्जी खातों के बारे में पता चला है। फिलहाल विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है। गुरुवार को एक्सिस बैंक की नोएडा के सेक्टर 51 स्थित एक शाखा पर आईटी विभाग के अफसरों ने छापा मारा था। यहां 20 फर्जी कंपनियों के खातों में 60 करोड़ रुपए जमा करवाए जाने की बात सामने आई थी। नोटबंदी के बाद अपने नेटवर्क में लेनदेन में अनियमितता के मद्देनजर एक्सिस बैंक ने अभी तक संदिग्ध गतिविधियों के लिए अपने 24 कर्मचारियों को निलंबित किया है। इसके साथ ही बैंक ने 50 खातों पर भी रोक लगाई है। बैंक ने जोर देकर कहा है कि जांच एजेंसियों ने उसके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर ही कार्रवाई की है। बैंक ने कहा कि नकारात्मक प्रचार की वजह से उसके ब्रांड पर असर पड़ रहा है।