नई दिल्ली ( तेज समाचार प्रतिनिधि ) – पांच दिवसीय भारत दौरे पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पीएम मोदी ने रविवार को गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दिल्ली पहुंचने पर उनका वैसा ही स्वागत हुआ जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछले साल तेल अवीव पहुंचने पर हुआ था। नेतन्याहू के स्वागत के लिए मोदी स्वयं हवाई अड्डे पहुंचे और उन्होंने प्रोटोकोल तोड़ते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन को गले से लगा लिया । इसके बाद पीएम ने उनके सम्मान में अपने आवास पर रात्री भोज भी दिया।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के पीएम नेतन्याहू के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस वार्ता में में दोनों देशों के बीच रक्षा, एविएशन और सायबर सुरक्षा समेत 9 समझौते हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच सोमवार को अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक के अलावा व्यक्तिगत मुलाकात भी होगी।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं की अगुआई में होने वाली मुलाकात एक तरह से जुलाई, 2017 में बनी सहमति को आगे बढ़ाने वाली होगी। इसमें उड्डयन क्षेत्र को बेहद संभावनाओं वाले क्षेत्र के तौर पर चिह्नित किया गया था। पिछले छह महीनों में दोनों पक्षों के बीच कई स्तरों की बातचीत में उन क्षेत्रों का चयन किया गया है, जहां एविएशन में हम आगे बढ़ सकते हैं। यदि माने तो यह बैठक मौजूदा द्विपक्षीय रिश्तों को ज्यादा व्यापक बनाएगी।
नेतन्याहू के साथ 130 कारोबारियों का एक बड़ा दल भी भारत आया है। इसमें रक्षा क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र की भी कंपनियां हैं। इसमें ड्रोन बनाने वाली इजरायल की बड़ी कंपनी एयरोनॉटिक्स डिफेंस सिस्टम के अधिकारी भी हैं। इजरायली और भारतीय कंपनियों की एक विशेष बैठक सोमवार संध्या में आयोजित होगी जिसे मोदी और नेतन्याहू भी संबोधित करेंगे।
नेतन्याहू नई दिल्ली और मुंबई में भारतीय कारोबारियों के साथ अलग से मुलाकात करेंगे। नेतन्याहू मुंबई प्रवास के दौरान वर्ष 2008 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। उस हमले में मारे गए एक इजरायली दंपति का पुत्र मोशे भी नेतन्याहू के साथ भारत आया हुआ है।