धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि. चौराहे पर बेतरतीब खड़े होने वाले ऑटो तथा हाथ गाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की शहर यातयात पुलिस ने सोमवार की है जिस में छह ऑटो रिक्शा एक जीप और आठ ठेला गाड़ियां शामिल हैं । इस दौरान पांच कंदील बाजार इलाके में यातायात को बाधित करने वालो वाहनों और फेरीवालों के खिलाफ शहर यातयात पुलिस ने उनके खिलाफ कड़ा अभियान चलाया जिस में ऑटो रिक्शा चालक तथा जीप चालक से बेतरतीब सड़क पर वाहन खड़े करने के अपराध में हर एक से दो सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है । इस तरह से आठ फ्री वाले हाथ गाड़ियों के खिलाफ चालन बनाया गया जिस में उन्हें न्यायालय में भेजा गया है ।
शहर की मुख्य सड़को पर तथा पांच कंदील मछली बाजार जूना आगरा रोड दत्ता मंदिर पारोला रोड बारह पत्थर नगर पालिका सावरकर प्रतिमा आदि स्थानों पर नियमित रूप से प्रतिदिन सुबह शाम ट्राफिक पुलिस के द्वारा कड़ी कार्रवाई हो तो आधी समस्या स्वयं खत्म हो जाएगी।
नागेंद्र चौहान, नागरिक
गलत दिशा में सड़क पर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इससे जाम व दुर्घटना होने की समस्या से निजात मिलेगा लेकिन ट्रैफिक पुलिस यातायात नियंत्रण ना करते हुए वसूली अभियान में लगी रहती है जिसके कारण जाम तथा दुर्घटनाएं वादविवाद आए दिन होते रहते हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस को दिए गए स्थान पर ड्यूटी करने के आदेश देने चाहिए.
कुतबुद्दीन शेख गुड्डु काकर (सामाजिक कार्यकर्ता)