पुणे (तेज समाचार डेस्क). मराठी नाटकों के निर्देशक दिलीप कोल्हटकर की 65 वर्षीय पत्नी दीपाली कोल्हटकर की गत दिनों हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में पुलिस ने घर के नोकर किसन मुंडे को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में किसन ने दीपाली की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है. न्यायालय में पेश करने पर उसे 16 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को दीपाली कोल्हटकर की लाश उन्हीं के घर में मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि किसी भारी वस्तु से उनके सिर पर वार कर और गला घोंट कर उनकी हत्या की गई थी. पुलिस जांच में पता चला कि कोल्हटकर का नोकर किसन मुंडे रोज रात को 12 बजे तक घर में रुकता है, लेकिन वह घटनावाले दिन घंटा पहले ही चला गया था. इस कारण पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस ने उसे हिरासत में ले कर पूछताछ की. पुलिस के सामने किसन ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. लेकिन किसन ने यह हत्या क्योंकि इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात 11.30 बजे कर्वेनगर स्थित मैथिली अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में कोल्हटकर रहते थे, उसके किचन में दीपाली की लाश अधजली अवस्था में मिली थी. सोसायटी के लोगों ने फ्लैट से धुंआ निकलते देखने पर जब लोग वहां पहुंचे, तब वहां दीपाली अधजली अवस्था में पड़ी थी. इस मामले में अलंकार पुलिस ने घर के नोकर किसन मुंडे को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को उसे अदालत में पेश करने पर उसे 16 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.