मुंबई (तेज समाचार डेस्क). एक सच्ची अपराध कहानी पर बनी अजय देवगन अभिनीत हिन्दी फिल्म ‘रेड’ इस दिनों बॉक्स ऑफिस पर जम कर धूम मचा रही है. पहले दिन अजय की टीम को रेड में ठीक-ठाक रकम मिली है और दूसरे दिन भी अच्छी कमाई करते हुए फिल्म ने 23 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
16 मार्च को अजय देवगन अपनी टीम के साथ रेड मारने सिनेमाघरों में पहुंचे. इस रेड पर कई लोगों की नज़रें जमी हैं. फ़िल्म कारोबार से जुड़े लोग हों या आम जनता, सबको इस रेड से काफ़ी उम्मीदें हैं. घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर रेड को 3400 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है, जबकि ओवरसीज़ में इसे 369 स्क्रींस मिली हैं.
– 40 करोड़ में बनी है फिल्म
‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘आमिर’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक राजकुमार गुप्ता की रेड (Raid) ने 38. 04 प्रतिशत का उछाल लेते हुए 13 करोड़ 86 लाख रूपये का कलेक्शन किया है. करीब 40 करोड़ रूपये में बनी अजय देवगन-इलियाना डिक्रूज़ स्टारर इस फिल्म ने 10 करोड़ चार लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और अब नेट इंडिया कलेक्शन 23 करोड़ 90 लाख रूपये हो गया है.
– उत्तर प्रदेश की घटना पर आधारित है फिल्म
1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में इनकम टैक्स के छापों की वास्तविक घटनाओं पर बनी फ़िल्म में अजय एक ईमानदार इनकम टैक्स ऑफ़िसर के किरदार में हैं, फिल्म में इलियाना डिक्रूज़, अजय की पत्नी के किरदार में हैं और फिल्म में सौरभ शुक्ला, अमित सयाल और पुष्पा जोशी का बड़ा रोल है.
– पहले दिन की कमाई में अभी भी पद्मावत ही आगे
अगर 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्मों के बीच ‘रेड’ की ओपनिंग का विश्लेषण करें तो फ़िल्म तीसरे स्थान पर आ रही है. पहला स्थान ‘पद्मावत’ के नाम है, जिसने पहले दिन 19 करोड़ जमा किए थे. हालांकि पेड प्रीव्यूज़ की कमाई को मिला दें तो ये रकम 24 करोड़ हो जाती है. दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ है, जिसने पहले दिन 10.26 करोड़ इकट्ठा किए थे. 6.24 करोड़ के साथ चौथे स्थान पर ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ है, जबकि 4.36 करोड़ के कलेक्शन के साथ पांचवां स्थान अनुष्का शर्मा की ‘परी’ के नाम रहा.
इस फिल्म की कहानी ‘पिंक’ जैसी बेहतरीन फिल्म के राइटर रितेश शाह ने लिखी है. फिल्म रेड में अजय का काफ़ी इंटेंस लुक दिख रहा है. अजय की पिछली फिल्म गोलमाल रिटर्न्स के फैन्स के लिए ये काफ़ी अलग फिल्म होगी, लेकिन अजय देवगन को ऐसे किरदार बहुत सूट करते हैं ये सभी जानते हैं. करीब दो घंटे की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया है.
– माउथ पब्लिसिटी से मिल रही मदद
‘रेड’ के साथ अच्छी बात ये है कि समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बावजूद फ़िल्म को माउथ पब्लिसिटी से काफ़ी मदद मिल रही है, जिसके चलते पहले वीकेंड में ‘रेड’ को सम्मानजनक रकम हासिल होगी. वैसे भी फ़िल्म का बजट (लगभग 40 करोड़) बहुत अधिक नहीं है. इसलिए अजय की ये ‘रेड’ कामयाब रहेगी, बस देखना ये है कि 100 करोड़ क्लब में दाखिल हो पाती है या नहीं.