जयपुर (तेज समाचार प्रतिनिधि). राजस्थान के भरतपुर के एक मैरिज गार्डन में चल रही शादी के दौरान अचानक आई आंधी के कारण मैरिज गार्डन की एक कच्ची दीवार धराशाई हो गई. इस दीवार के नीचे दब कर 24 लोगों को मौत हो गई. बताया जाता है कि यह मैरिज गार्डन अवैध रूप से चलाया जा रहा था और धराशाई दीवार सिर्फ ईंटों को एक के ऊपर एक रख कर ही बनाई गई थी.
– अवैध रूप से चलाया जा रहा था मैरिज गार्डन
भरतपुर का यह मैरिज गार्डन गैर कानूनी था. जिला प्रशासन ने इसके बावजूद कभी इसके संचालन पर प्रतिबंध नहीं लगाया. भरतपुर नगर निगम के मेयर का कहना है कि इस मैरिज होम को पूर्व में ही बंद किए जाने का नोटिस दे चुका है. इस तरह के 10 मैरिज होम हैं, जो गैर कानूनी रूप से चल रहे हैं. निगम केवल नोटिस देकर भूल गया, संचालन बंद नहीं कराया. इसका नतीजा यह हुआ कि यह अन्नपूर्णा मैरिज होम 24 लोगों की जान ले बैठा.
– ऐसे घटी घटना
जैसे ही बारिश की बूंदें और आंधी आई, ये लोग दीवार के पास जाकर खुद का बचाव करने खड़े हो गए थे. इस दीवार के ऊपरी हिस्से पर ही शैल्टर बने थे, जो आंधी से उड़ने लगे और फिर एकाएक इन शैल्टरों के मूवमेंट में यह दीवार उनका भार नहीं झेल पाई और फिर जो हुआ वह भयावह था. असल में दीवार कच्ची थी, केवल ईंटों के सहारे करीब 100 फीट लंबी बना दी गई थी. इस दीवार के बीच-बीच में एक भी सपोर्ट बीम नहीं था, जिसके कारण दीवार को मजबूती मिल सकती. न मैरिज गार्डन बनाने वाले ने इसे देखा और न ही प्रशासन को कभी यह दिखाई दिया. ऐसी अनदेखी के लिए जिम्मेदार अफसर और मैरिज गार्डन संचालकों के खिलाफ अब सरकार कब और क्या कार्रवाई करती है, इसका इंतजार किया जा रहा है.