नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). चारा घोटाले मामले में जेल में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पास जेल में भाजपा और नीतीश कुमार को कोसने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं बचा है. लेकिन जेल का वातावरण लालू यादव को सूट नहीं कर रहा, इसलिए उनकी वहां तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार को उन्हें दिल्ली स्थित एम्स इलाज के लिए लाया गया है. इससे पहले लालू यादव की तबीयत में लगातार गिरावट के बाद उन्हे रांची के रिम्स अस्पाल में भर्ती कराया गया था. बाद में रिम्स के डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ले जाने की सलाह दी थी. जिसके बाद उन्हें राजधानी से दिल्ली लेकर आया गया. गुरुवार को दिल्ली पहुंचे लालू ने बीमारी के बावजूद नीतीश कुमार और भाजपा पर निशाना साधा. लालू ने कहा कि भाजपा ने बिहार को पूरी तरह से बरबाद कर दिया है. भाजपा ने बिहार में आग लगा दी है. उसी भाजपा के झांसे में आ कर नीतीश की बरबाद हो रहे है.
– नीतीश की कोई अहमियत नहीं रही
नीतीश कुमार के बारे में लालू ने कहा कि नीतीश कुमार अब खत्म हो चुके हैं. पूरे बिहार में दंगा-फसाद और हिंसा हो रही है और नीतीश इसे रोकने में नाकामयाब हो रहे हैं. भाजपा के नेता लगातार बिहार में दंगे भड़का रहे है. भाजपा पूरे प्रदेश को जलाना चाहती है.
– ट्रेन से दिल्ली लाया गया
लालू यादव को रांची से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली लाया गया. यहां रेलवे स्टेशन पर उनकी बेटी मीसा भारती और आरजेडी के कार्यकर्ता मौजूद थे. वैसे बता दें कि लालू फ्लाइट से दिल्ली आना चाहते थे, लेकिन उनकी इस इच्छा को अस्वीकार कर दिया गया. बीमार लालू को 18 घंटे में ट्रेन से दिल्ली ले जाए जाने पर राजद नेता और लालू यादव ने उनको परेशान किए जाने की बात कही है. लालू प्रसाद यादव की सांसद बेटी मीसा भारती ने भी कहा कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ हमेशा साजिश होती रही है और अब भी उन्हें तंग किया जा रहा है.
– शुगर में लगातार उतार-चढ़ाव
रिम्स से मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव के शुगर लेवल में बीते 3 महीने से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रविवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार, उनका शुगर फास्टिंग में 196 एवं खाना खाने के बाद 240 था. यह लगातार बढ़-घट रहा है. रिम्स के डॉ. आरके श्रीवास्तव ने बताया कि शुगर कंट्रोल नहीं होने पर परेशानी बढ़ सकती है.