नई दिल्ली ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – भारतीय अमेरिकी व्यापार परिषद (आईएबीसी) ने शनिवार को भारत के अपने ‘नेशनल चैप्टर’ को लांच किया, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों (एमएसएमई) को अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इस गैर सरकारी संगठन का मुख्यालय शिकागो में है। संगठन ने कहा कि उसका लक्ष्य दोनों देशों के एमएसएमई को आपस में जोड़ना है।
आईएबीसी के मुताबिक, उसके तत्वावधान में तीन निवेश सौदे किए जा रहे हैं। कुल 3.5 करोड़ डॉलर के निवेश के इन सौदों पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) की प्रक्रिया चल रही है। संगठन ने एक बयान में कहा, ‘आईएबीसी उन उद्योगों के साथ काम कर रहा है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं, उत्पादन, ऊर्जा और अवसंरचना उत्पाद और सेवाएं शामिल हैं, ताकि उन्हें सहयोग, तकनीकी जानकारियों और निवेशकों के साथ जुड़ने में मदद मुहैया कराई जा सके।’
परिषद ने कहा कि नेशनल चैप्टर के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में स्टेट चैप्टर भी स्थापित किए जाएंगे। आईएबीसी ने बताया कि वह सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों जैसे 100 स्मार्ट गांवों के विकास में भी सम्मलित होगी।