मुंबई(तेज़ समाचार प्रतिनिधि) :कमीडियन भारती सिंह और उनके मंगेतर हर्ष लिंबाचिया 3 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। काफी समय से इनकी शादी की डेट के बारे में चर्चा चल रही थी। शादी की तारीख के बारे में खुद भारती ने बताया। भारती ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डालते हुए लिखा, ‘इन्होंने मेरा दिल चुराया, मैं 3 दिसंबर को इनका सरनेम चुराने जा रही हूं।’हाल ही में दोनों अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गए और अपने बाबाजी के साथ शादी की तारीफ शेयर की।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों अपनी शादी गोवा में करने के बारे में सोच रहे हैं। बता दें कि भारती और हर्ष के दोस्त आशका और ब्रेंट ग्लोब भी उसी दिन शादी कर रहे हैं। इन दोनों जोड़ियों को नच बलिए के सेट पर साथ में खूब मस्ती कर रहे हैं।