नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):पाकिस्तानी मीडिया का दावा ने किया है कि सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक स्कर्दू में पाकिस्तानी विमानों ने उड़ान भरी है. बताया जा रहा है कि पाक वायुसेना अध्यक्ष ने खुद विमान उड़ाया है.
मंगलवार को भारतीय सेना ने जानकारी दी की, सेना ने नौशेरा सेक्टर में सीमा पर पाकिस्तानी चौकियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया है,सेना ने बाकायदा कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया है। यानी भारत ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ अपने एक्शन का सबूत पेश किया है।
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। बुधवार सुबह सियाचिन के पास स्कर्दू में पाकिस्तानी एयरफोर्स के लड़ाकू विमान देखे गए हैं। स्कर्दू पाकिस्तान का सीमावर्ती इलाका है। पाकिस्तानी वायुसेना अध्यक्ष सोहेल आमेन ने भी बुधवार को स्कर्दू का दौरा किया है। यह दावा पाक मीडिया ने किया है।
पाकिस्तानी मीडिया की मानें, तो पाकिस्तान के सभी अहम एयरबेस को ऑपरेशनल मोड में तैयार किया गया है। स्कर्दू दौरे पर आये पाक वायुसेना अध्यक्ष को सभी जानकारियां मुहैया कराई गई। आमेन ने वहां पर कई अफसरों से बात भी की है। सोहेल आमेन ने खुद वहां पर मिराज जेट को उड़ाय