धर्मशाला (तेज समाचार प्रतिनिधि) धर्मशाला में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में एक दिन शेष रहते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2-1 से जीत ली है. चौथे दिन भारत ने 106 रनों का टारगेट दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. लोकेश राहुल 51 रन बना कर नाबाद रहे. जबकि कप्तान रहाणे 38 रन पर नॉट आउट रहे.
– सिर्फ दो विकेट गिरे
धर्मशाला टेस्ट के चौथे दिन भारत को दो झटका लगे. मुरली विजय को पैट कमिंस ने विकेट कीपर वैड के हाथों कैच करवाया. वहीं, चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले रन आउट हो गए.
– ऑस्ट्रेलिया से चार साल बाद जीती सीरीज
इस मैच में टीम इंडिया की जीत के साथ ही चार साल बाद बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी पर फिर कब्जा जमाया. भारत ने आखिरी बार बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी 2012-13 में 4-0 से जीती थी. 1996-97 में बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 13वीं बार खेले गए सीरीज में छह बार टीम इंडिया ने और पांच बार ऑस्ट्रेलिया ने जीती.
भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा तीसरा दिन
तीसरे दिन दूसरे सत्र में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और चायकाल तक उसने 92 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. दिन के आखिरी सत्र में वह अपने खाते में 45 रन ही जोड़ पाने में सफल रही और पूरी टीम 137 रनों पर पवेलियन लौट गई. टीम के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 45 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए.
इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया पर 32 रनों की बेहद अहम लीड हासिल की थी. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने बल्ले से कमाल करते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक ठोका.