नई दिल्ली (तेज़ समाचार डेस्क ): भारत ने भारतीय जेल में कैद 11 पाक कैदियों को सोमवार को रिहा कर दिया। इन सभी पाक कैदियों को वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान भेजा गया। अधिकारियों ने भारत के इस कदम को ‘गुडविल जैस्चर’ बताया है। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि मानवीय आधार पर पाक कैदियों को रिहा किया जा रहा है। सरकार को उम्मीद है कि पाक सरकार पाकिस्तानी जेलों में बंद भारतीय कैदियों को भी रिहा करेगी।