नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): यूएई में आज यानी 25 जून 2017 को ईद का पहला दिन घोषित किया है। दुबई मीडिया कायार्लय ने एक ट्वीट भेजा है जिसमें कहा गया है, ईद मुबारक. यूएई ने आज, यानि 25 जून 2017 को ईद का पहला दिन घोषित किया है.” इसके तुरंत बाद सउदी अरब ने भी इसकी घोषणा कर दी. भारत में 26 जून यानि सोमवार को ईद मनाई जाएगी।
ईद के त्यौहार के साथ ही महीने भर से चला आ रहा रमजान का पाक महीना भी खत्म हो जाएगा। रमजान के महीने के आखिरी दिन जब आसमान में चांद नजर आता है, तो उसके दूसरे दिन ईद मनाई जाती है।