कोलंबो. भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में आज तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई. लगातार दूसरे टेस्ट में श्रीलंका फॉलोऑन बचाने में नाकाम रही. भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 622 रन बनाकर पारी घोषित किया था.
भारत ने दूसरे दिन के तीसरे सत्र में अपनी पारी 622 रन पर घोषित करने के बाद मेजबानों को बल्लेबाजी के लिए बुलाया.
अश्विन ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल दिखाया और दूसरे ओवर में ही श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को बिना खाता खोले आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. मेजबानों का दूसरा विकेट भी अश्विन ने लिया. उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने (25) को स्लिप पर रहाणे के हाथों कैच करा अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई.
लेकिन आज खेल के तीसरे दिन लंच के पहले ही भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शत करते हुए श्रीलंका के शेष 8 विकेट झटक कर उन्हेंं 183 रनों पर ही रोक दिया.