जामनेर (नरेंद्र इंगले). 31 जनवरी की रात 9 बजे शहर के पुराने इलाके की मुस्लिम बस्ती में एक युवक ने किसी लड़की से छेड़खानी कर दी. इस बात से गुस्साएं बस्ती के लोगों ने युवक को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी और उसके घर पर भी पथराव किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक विकास पाटिल अकेले ही अपनी बाइक से घटनास्थल पहुंच गए और अपने प्रभाव से भीड़ को शांत कराया. इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से बुरी तरह से पिटने घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उपनिरीक्षक विकास पाटिल ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाया और आपसी समन्वय से मामला शांत किया. पाटिल के इस हस्तक्षेप के कारण दोनों पक्षों की ओर से किसी ने भी मामला दर्ज नहीं कराया. हालांकि बताया जाता है कि घटना के बाद से परिसर में तनाव का वातावरण है.