पुणे (तेज समाचार डेस्क). कुदलवाड़ी में गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे टायरों के एक गोदाम में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से आसपास स्थित अन्य करीब 10 गोदा्म जल कर खाक हो गए. बताया जाता है कि गोदाम के पिछवाड़े सूखी घास आग लग गई थी, जो फैलते हुए टायर के गोदाम तक आ पहुंची थी. खबर मिलते ही संत तुकाराम नगर, रहाटणी, प्राधिकरण, भोसरी, एमआईडीसी विभाग की 15 फायरब्रिगेड की 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि आग बुझाने के लिए पानी के अतिरिक्त टैंकर भी मंगवाए गए थे.
जानकारी के अनुसार कुदलवाड़ी में टायर आदि वस्तुओं के गोदामों की काफी बड़ी श्रृंखला है. इन गोदामों के पिछवाड़े में कई जगह पर घास सूख गई है. साथ ही यहां बड़े पैमाने पर कचरा भी पड़ा है. गुरुवार की सुबह इस कचरे में किसी ने आग लगा दी. आहिस्ता आहिस्ता जलते इस कचरे ने सूखी घास की मदद से विकराल रूप ले लिया, लेकिन कचरे में आग लगी होने को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. धीरे-धीरे यह आग दोपहर तक टायर के गोदाम तक पहुंच गई. टायरों ने जल्द ही आग पकड़ ली और देखते ही देखते इस आग की चपेट में आस-पास के अन्य करीब 10 गोदाम भी आग गए. इससे आग का रूप काफी भयानक था. लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग नहीं बुझी तक करीब डेढ़ बजे फायर ब्रिगेड का सूचित किया गया. हालांकि इस आग में किसी के झुलसने का कोई समाचार नहीं है, लेकिन इस आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.