भुसावल. शहर का नाम खराब होने के कारण कोई भी उद्यमी यहां निवेश करने के लिये तैयार नहीं है. जिसके कारण अपराधियों का शहर यह पहचान मिटाने के लिये सभी को एकत्रित आने की जरूरत होने की बात विधायक संजय सावकारे ने व्यक्त की. आगामी गणेशोत्सव एवं बकरी ईद त्यौहार की पार्श्वभुमी पर शहर के अहिल्यादेवी कन्या विद्यालय में गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों सहित शहर के नागरिकों की बैठक सोमवार शाम को हुई. इस अवसर पर विधायक संजय सावकारे बोल रहे थे. उन्होने कहा कि श्रावण के साथ त्यौहारों को शुरूआत होती है. किन्तू अपने तरफ विसर्जन रैली में शराब पीने की एक तरह से परंपरा हो गई है. जिसके कारण विवाद होते है. मादक पदार्थो से युवा पिढी ने दुर रहने की जरूरत है. शहर के गणेशोत्सव मंडलों को सौ साल से ज्यादा काल की परंपरा है. इसी लिये नियमों का पालन करें तथा आवाज की पर्यादा का पालन करने का आह्वान जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर ने करते हुए मंडलों को डिजीटल इंडिया एप, कैशलेस इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि सामाजिक विषयों पर झांकि यां प्रस्तुत कर जनजागृती करने का आह्वान किया. शहर में शांति बनाये रखने अपने हाथ में है. इसी लिये एकता रखकर सभी समाज ने एक-दूसरे के त्यौहारों में सम्मिलित होने का आह्वान पुलिस अधिक्षक दत्तात्रय कराले ने किया. अफवाह फैलाने वालों पर निश्चित ही कारवाई होगी. सभी को इससे सावध रहने की बात भी उन्होने कही. कार्यक्रम के विचार मंच पर नगराध्यक्ष रमण भोले, उपनगराध्यक्ष युवराज लोणारी, अपर पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, प्रांताधिकारी श्रीकुमार चिंचकर, तहसीलदार विशाल नाईकवडे पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सरोदे, वसंत मोरे, सूर्यकांत पाटील, मुख्याधिकारी बी.टी.बाविस्कर आदि मौजुद थे. राजू सुर्यवंशी ने नगराध्यक्ष एवं विधायकों की ओर से श्री मूर्ती पर फुलों बरसाने की बात भी कही. मुन्ना तेली ने मुस्लीम समाज की ओर से मंडलों को इस साल से पुरस्कार देने की गवाही दी.