भुसावल(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):शहर के बस अड्डे के सामनेवाली रेले विभाग की जगह पर विगत ५ से १० सालों से अतिक्रण करके अनधिकृतरिके से हॉटेल व्यापार चलानेवाले बिक्रताओं पर रेल विभाग के विशेष दस्ते ने मंगलवार की सुबह धडक करवाई करके १० शेड्स गिराया। आयओडब्ल्यू, इलेक्ट्रीक विभाग के कर्मचारीयों सहित रेल सुरक्षा बल के बंदोबस्त में यहं अतिक्रमण निकाला गया। विगत कुछ सालो पहले ही अतिक्रण निकाला गया था। लेकिन खुली जगह पर रेल विभाग ने समय पर निर्माण कार्य न करने से फिर से व्यापारीयों ने पत्रे का शेड ड़ालकर अपना व्यापार शुरू किया था।
अत्यंत गुप्त तरिके से कारवाई
बस अड्डे के सामने रेल विभाग की जगह हैं। लेकिन वहां कुछ अनधिकृत बिक्रेताओं ने हॉटेल्स शुरू किए थे, तथा अन्य कामों के लिए इस जगह का प्रयोग किया जा रहा था। डीआरएम आर.के.यादव ने इस बात को गंभीरता से लेकर कुछ अधिकारीयों को जगह का सर्वे एवं अतिक्रण की समिक्षा करने के आदेश देने के बाद कुछ दिनों पहले ही संबंधितों को अतिक्रमण निकाले की नोटिस देने के बाद मंगलवार को कारवाई की गई।
शनिवार को भी मुहिम
रेल विभाग के कार्टस में कुछ व्यक्ती अनधिकृ तरिके से रह रहे थे। उन्हें भी रेल विभाग ने पीपी अॅक्ट के नुसार नोटिस दी हैं। शनिवार को पक्का अक्रिमण निकाले जाने की बात सूत्रों ने बाताई हैं। मंगलवार को चलाया गया अतिक्रमण मुहिम में रेल यार्ड के निरीक्षक डी.एच.पाटील के मार्गदर्शन में एएसआय अत्तरसिंग, एएसआय.पी.एम.तडवी तथा रेल सुरक्षा बल के आठ कर्मचारी, रेल्वे इलेक्ट्रीक व आयओडब्ल्यू विभाग के अधिकारी शामिल थे।

