भुसावल (तेज समाचार संवाददाता ):रेलवे फिल्टर हाऊस इलाके के रेलवे परिसर में रेलवे प्रशासन की ओर से दीवार निर्माण करने का काम शुरू होने के कारण उसे इस इलाके के निवासियों ने विरोध किया है। यह दीवार निर्माण करने पर इंजिन घाट की ओर जाने का रास्ता बंद होकर निवासियों को गैर सुविधाओं क ा सामना करना होगा। इस पाश्व्रभुमी पर डीआरएम आर.के.यादव की भेंट लेकर समस्या प्रस्तुत की। तथा यह रास्ता रेलवे का नहीं तथा नगरनिगम प्रशसन का मालिकाना एवं डीपी रोड होने वाले सहयोगियों की अपेक्षा व्यक्त की। यादव ने कागजात देखकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। रेलवे कॉलोनियों में होने वाली चोरियों की पाश्र्वभुमी पर रेलवे प्रशासन दीवार निर्माण कर रहा है। यह दीवार निर्माण करने पर डेंझिल चौक तथा कवाडे नगरसहित अन्य इलाके के लोगों को वलसा लेकर जाना होगा। इस लिये उनकी गैर सुविधा होगी। नागरिकों यह बात खडसे के ध्यान में लाकर दी।
सांसद रक्षा खडसे ने डीआरएम आर.के.यादव की भेंट लेकर डीपी प्लॅन का रास्ता है, नागरिकों की गैर सुविधा होगी ऐसा बताने के बाद यादव ने जल्द ही अधिकारियों की बैठक लेकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान नगराध्यक्ष रमण भोले, उपनगराध्यक्ष युवराज लोणारी, गटनेता मुन्ना तेली, प्रा.सुनील नेवे, किरण कोलते, बापू महाजन, निकी बत्रा, रमेश मकासरे, राजू सूर्यवंशी, सविता मकासरे,सचिन सपकाले, देवा वाणी, परीक्षीत बर्हाटे, राजेंद्र नाटकर, एड.बोधराज चौधरी, रमाशंकर दुबे तथा मुख्याधिकारी बी.टी.बाविस्कर व नगरनिगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। भुसावल में आई सांसद रक्षा खडसे ने रेलवे कुली एसोसिएशन ने चतुर्थ श्रेणी कामगार के रूपम में रेलवे सेवा में सम्मिलित करने के संदर्भ में गुहार लगाई। इस समय अमीद जुम्मा गवली, जगदीश, इमान, शेख रफीक, रफीक गवली, विष्णू सोनवणे, जितू जाधव, हेमंत, कयुम, राजेश पाटील, नामदेव, रज्जाक, विजू कोले, लुकमान आदि उपस्थित थे।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे