भुसावल(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):भुसावल के दोनां व्यापारीयों से मकई की खरेदी करने के बाद करीब ७० लाख रूपए ना देने से अमहदाबाद स्थित अनिल स्टार्च प्रा.लि.कंपनी के चेअरमन सहित दोनों संचालक के खिलाफ भुसावल शहर के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया हैं। किसी व्यापरी को पहीलीबार ही ऐसे तरीके से धोका देने की घटना सामने आने से भुसावल के व्यापारी वर्ग में बडी खलबली मची हैं।
चेक ना जमा करने से सामने आया धोका
भुसावल के मकाई के व्यापारी अमित अग्रवार के पास का ३२ लाख ८३ हजार ३९३ रूपए किंमत का मकई अपराधी ने खरेदी किया। सुरक्षा के लिए दिया गया चेक बैंक में ना जमा करें, आरटीजीएस से पैसे अदा करेंगे, ऐसा बताकर धोका दिया गया। तथा दुसरे मकई व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल के पास ३६ लाख ६१ हजार ४०८ रूपए किंमत का मकई खरेदी करके अपराधीयों ने रकम देने के लिए इन्कार किया। इसलिए दोनों व्यापारीयों ने रविवार की रात बाजारपेठ पुलिस में की शिकायत से अहमदाबाद स्टार्च फॅक्टरी के चेअरमन अमोल श्रीपालशेठ, संचालक श्वेतांग शैलेशभाई व शशीन मेहता के खिलाफ धोका देने का अपराधीक मामला दर्ज किया गया हैं।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे