भुसावल (तेज समाचार प्रतिनिधि). शहर के राशन दुकानों पर बढ़ती शिकायतों को देखते हुए दिसंबर माह में जिलाधिकारी ने एक ही दिन सभी दुकानों की जांच मुहिम चलाने का आदेश दिया था. जिलाभर के सभी जगहों के तहसीलदारों सहित दस्ते ने 3० नवबंर को जांच करने के पश्चात अनेको जगह कमियां पाई गई थी तथा अनेको दुकान बंद थे. इन विषयों की गंभीरता से दखल लेकर भुसावल के १3 दुकानों पर निलंबन के जिलाधिकारी किशारराजे निंबालकर ने बुधवार को आदेश निकाले. जिसे जिला वितरण अधिकारी राहुल जाधवर ने समर्थन दर्शाया.
– जांच में कमियां पाए जाने पर कारवाई
सात उपजिलाधिकारियों सहित २० तहसीलदारों ने भुसावल में ५७ दुकानों की पिछले वर्ष 3० नवबंर को जांच कर अहवाल दिया था. जिसमें १० राशन दुकान बंद पाए गए तथा लगभग २४ दुकान अकार्यान्वित होने एवं नियमों के बाहर अन्य दुकानों से जुड़े जाने की जानकारी सामने आई. जिससे इन दुकानदारो को नोटिस जारी की गई थी. जिलाधिकारी ने इन सारे बिंदुओं की दखल लेकर १3 राशन दुकानों को निलंबित किया.

