भुसावल(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):मध्य रेलवे के भुसावल विभाग की ओर से जलगांव, भादली से भुसावल के बीच अप मार्ग पर टे्रक मरम्मत वं देखभाल का कार्य शुरू किये जाने के कारण रेलवे विभाग ने मेगाब्लॉक रखने के कारण शनिवार को कईं ट्रेने प्रभावित हुई।
देशभर में रेलवे दुर्घटनाओं की संख्या दिन-बदिन बढ़ रही है। रेलवे ट्रेक मरम्मत, देखभाल एवं ट्रेक बदलने का कार्य रेलवे विभाग ने हाथ में लेने के कारण सुबह ९ बजे से मेगाब्लॉक लिये जाने से मुंबई एवं सुरत मार्ग पर दौडऩे वाली दुरांतो, ताप्तीगंगा एवं भागलपुर एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेने दो घंटे तक प्रभावित हुई। अप मार्ग पर लगभग सप्ताहभर यह कार्य शुरू रहेगा।