भुसावल (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):हतनूर बांध में पूर्णा नदी से पानी की आवक बडे पैमाने पर हो रही है। इसी बीच बांध से होने वाले जल विसर्ग के कारण ताप्ती का गाद मिश्रीत पानी बढ़ गया है। जिसके कारण शहर में विगत सप्ताह से अशुद्ध जलवितरण हो रहा है। जिसके कारण अब संसर्गजन्य रोग फैलने की संभावनाएं बढ़ गई है। शहर में हर साल बारिश के मौसम में दुषित, गाद मिश्रीत एवं अशुद्ध पानी का वितरण होता है। नगर निगम ने इस बार ग्रीष्मकाल में जलशुद्धीकरण यंत्रणा के क्लोरिफाक्युरेट की मरम्मत कर गाद निकालने का महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किया। जिसके कारण बरसात के पहले चरण में शहर में अशुद्ध पानी का वितरण होने का प्रमाण कम हुआ था। किन्तू विगत सप्ताह से हर साल की तरह पुनः यह समस्या निर्माण हुई है।
शहर में सपताह से गाद मिश्रीत एवं दुषित पानी वितरण हो रहा है। जिसके कारण शहर वासियों में रोष व्यक्त किया जा रहा है। बरसात की पार्श्वभुमी पर नगर निगम ने जलशुद्धीकरण केंद्र की यंत्रणा अॅलम एवं क्लोरिन का प्रमाण बढ़ाकर स्वच्छ पानी के लिये नियोजन करना जरूरी है। किन्तू इस संदर्भ की उपाय योजना ना होती दिखाई दे रही है। विद्यमान में शहर में तीन दिनों बाद जलवितरण किया जाता है। पानी संचयित करके रखना पड़ता है। संचयित किये गए पानी में नीचले हिस्से में गाद जमा हो जाती है। इसके साथ ही दुर्गंध आने के कारण पानी मुंह में लेना भी कठीन हो जाता है।
पीने के पानी के लिये करना पड़ता है खर्चा-
शहर के काफी परिवारों ने शुद्ध पानी के लिये आरओ यंत्रणा कार्यान्वित की है। तथा कुछ नागरिकों को बोतलबंद पानी खरीद कर पीना पड़ता है। एक ओर नगर निगम को पानी कर भरकर दूसरी ओर खरीद कर पानी का प्रयोग करना पड़ने से नागरिकों को बिना कारण खर्च सहना पड़ रहा है। जिसके कारण शहर में रोष व्यक्त किया जा रहा है।
जिर्ण पाईप लाईन से रिसाव-
पानी वितरण यंत्रणा द्वारा गाद मिश्रीत जलवितरण होते हुए भी नगर निगम प्रशासन की ओरसे जिर्ण पाईपलाईन की मरम्मत नहीं किये जाने का चित्र दिखाई दे रहा है। बारीश में लिकेज पाईप लाईन में गंदा पानी घुसने से यही पानी नागरिकों को नल द्वारा मिलने। जिसके कारण कईं इलाकों में रोष व्यक्त किया जा रहा है। पाईपलाईन मरम्मत के लिये हर साल निविदा होते हुए भी मरम्मत क्यों नहीं होती? ऐसा सवाल भी निर्माण हो रहा है।
त्वरीत उपाय योजना करेंगे-
नगर निगम की जिर्ण यंत्रणा से पीने योग्य पानी वितरण होने के लिये पुरी तरह प्रयास किये। बारिश से पहले ही क्लोरिफाक्युरेटर से बडे पैमाने पर गाद निकाला। विगत साल की तुलना में अच्छा पानी वितरण हो रहा है। कुछ इलाकों में गाद मिश्रीत पानी वितरण हो रहा हो तो त्वरीत दखल लेकर समस्या दूर करेंगे- किरण कोलते, सभापती, पाणीपुरवठा विभाग

