भुसावल. शहर के गंगाराम प्लॉट इलाके के निवासी होनेवाले सब्जी विक्रेता ने कु छ जहरीला द्रव प्राशन कर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह यह घटना प्रकाश में आई। कैलास शिवाजी चौधरी उम्र ४६ निवासी गंगाराम प्लॉट, भुसावल ऐसा मृतक का नाम होने की जानकारी शहर पुलिस स्टेशन में सूत्रों ने दी। चौधरी का शव सोमवार रात से लोणारी मंगल कार्यालय से कुछ दूरी पर होने वाले रेलवे ट्रेक के पास रातभर पड़ा होने की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी। घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक सारीका खैरनार एवं कर्मचारियों ने घटनास्थल को भेंट दी।

