भुसावल(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):भुसावल के सस्ते राशन वितरण में कालाबाजार होने से जिलाधिकारी ने यहं बात गंभीरता से लेकर सरप्राईज सात उपजिलाधिकारी सहित 20 तहसीलदारों को एक ही समय शहर के 57 दुकानों की जांच करके अहवाल देने का आदेश दिया था। अधिकारीयों ने दिए अहवाल में शहर के दस राशन दुकान बंद दिखाई दिए। तथा करीब २४ दुकान अकार्यन्वित होने की एवं वहं नियमबाह्य तरीके से अन्य दुकानों जोड के बारे में सामने आया था। तथा अन्य नियमबाह्य बाते सामने आने से कूल 23 राशन दुकानधारकों को नोटीस दी गई हैं। ऐसी जानकारी जिला आपूर्ती अधिकारी राहुल जाधव ने दी हैं। स्पष्टीकरण आने के बाद निलंबन व अन्य कारवाई होगी, ऐसा भी उन्होंने कहां। दौरान विरोधी पक्षनेता धनंजय मुंडे ने जिला आपूर्ती अधिकारीयों को कारवाई का अहवाल मंगवाया हैं। विधी अधिवेशन में भुसावल के ऐसे मामले से भुसावल का नाम गुंज ने का अनुमान हैं।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे