भोपाल. गत दिनों भोपाल में कोचिंग की एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में सहमति से संबंध बनाने की रिपोर्ट बनाने वाली डॉक्टर को भोपाल कमिश्नर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके अलावा उनके साथ दो और डॉक्टर को इस मामले में नोटिस जारी किए गए हैं. कमिश्नर भोपाल ने इन तीनों से पूछा है कि आखिर इतनी गंभीर लापरवाही क्यों हुई.
– क्यों की गई लापरवाही
इस मामले की जांच करते हुए भोपाल संभाग के कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव ने तीन डॉक्टर को नोटिस जारी किए हैं. पहली बार मेडिकल करने वाली डॉक्टर से पूछा गया है कि इस मामले में इतनी गंभीर लापरवाही क्यों की गयी. वहीं सुल्तानिया अस्पताल के दो अन्य डॉक्टर को इसी मामले में नोटिस जारी किया गया है.
– दोबारा किया गया चेकअप
गौरतलब है कि गैंगरेप मामले में पीड़िता का पहले डॉक्टर ने मेडिकल किया था और अपनी रिपोर्ट में सहमति से सहवास की बात लिखी थी. इस रिपोर्ट के लीक हो जाने के बाद पीड़िता का दोबारा मेडिकल कराया गया था, जिसमें दोबारा दूसरी डॉक्टर से मेडिकल कराया गया था.
यह चेकअप डॉक्टर श्रेया ने किया था और 4 लोगों द्वारा 6 बार दुष्कर्म की रिपोर्ट सामने आयी थी. इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था. कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने जहां इस मामले में सीएम पर कटाक्ष किया था. वहीं सीएम शिवराज सिंह ने इस मामले की जांच पांच बजे तक करने के निर्देश आला अधिकारियों को दिए थे.

