जामनेर (नरेंद्र इंगले):सोमवार शाम छत्रपती शिवाजी महाराज प्रतीश्तान वाकि रोड की ओर से युगपुरुष छत्रपती शिवाजी महाराज कि जयंती के उपलक्ष्य मे विशाल रैली का आयोजन किया गया . जिसमे क्षेत्र से विधायक और सुबे के सिंचायी मंत्री गिरीश महाजन ने शिरकत की . ढोल-नगाडो के लयबद्ध संचालन का जिम्मा महाराष्ट्रीयन वेशभुषा परीधान की हुयी युवतीयो ने संभाला . वहि दो ट्रैक्टर मे राजमाता जिजाऊ और बालशिवाजी की सजीव आरास को विराजीत कीया गया था . भगवी पगडीया पहने कार्यकर्ताओ ने मंत्रीजी के साथ खुब सेल्फी सेशन किया . नगराध्यक्षा श्रीमती साधना महाजन भी महिलाओ के बीच दिखायी पडी . रैली मे महेंद्र बावीस्कर , रविंद्र महाजन , डा प्रशांत भोंडे , अमर पाटील , आबा कुलकर्नी समेत सैकडो भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे .