जामनेर (नरेंद्र इंगले):मंगलवार सुबह करीब 9 बजे के लगभग शहर कि माली गली मे अचानक भगदड जैसी स्थिती पैदा हो गयी .सुत्रो के मुताबीक संत सावता महाराज मंदीर कि बगल वाली संकरी गली मे रहने वाले आनंदा पंडीत माली के मकान मे अचानक तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ , जिस से घर मे रखी फ्रीज , पंखे समेत इलेक्ट्रनिक चीजे और सभी साजोसामान आग मे बुरी तरह झूलस गया . हादसे के लिए कोई ठोस कारण का अब तक पता नहि चल पाया है वहि तकनीकि जानकारो की राय माने तो रेफ्रीजरेटर के कौंम्प्रेसर के फटने को हादसे कि वजह बताया जा रहा है . गनीमत रहि की हादसे के दौरान मकान मे कोई मौजुद नहि था . जिसके चलते किसी को कोई शारीरीक बाधा नहि पहुच सकि . बताया जा रहा है की पिडीत मकान मालिक आनंदा माली मंत्री महाजन के बंगले पर बतौर सेवक कार्यरत है .
मंत्री निवास के पिछे हुआ हादसा –
सुबे के सिंचायी मंत्री गिरीश महाजन का निवासी बंगला बजरंगपुरा मे है बंगले के ठीक पिछे का हिस्सा जो सब्जी मंडी और माली गली से सटकर है उससे महज कुछ फीट के अंतर पर स्थित माली गली के एक तंग बस्ती मे आनंदा माली के मकान मे यह हादसा हुआ . धमाके कि आवाज के बाद संबंधीत विभागो के कान खडे हो गए और आलाअधिकारी हरकत मे आकर मुआयने के लिए मौके पर पहुचे . फीलहाल इस आकस्मात मामले को लेकर पंचनामे के अलावा अन्य किसी भी प्रकार कि कागजी कारवायी नहि हुयी है . प्रशासन ने कहा है कि मामले कि जांच करायी जा रहि है .