नई दिल्ली (तेज़ समाचार इंटरनेशनल डेस्क): रियाद: सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बताया कि उनके सुरक्षा बलों ने मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में मस्जिद अल हराम :ग्रांड मस्जिद: में आतंकी हमला करने की साजिश नाकाम कर दी है। सुरक्षा बलों और एक संदिग्ध के बीच गोलीबारी हुई और संदिग्ध ने खुद को एक मकान के अंदर विस्फोट से उड़ा लिया।
रमजान माह में शुक्रवार को इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का में पवित्र मस्जिद पर आतंकी हमले की कोशिश की गई। हालांकि सुरक्षाबलों ने इस आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। आतंकी ने काबा की पवित्र मस्जिद को निशाना बनाने की कोशिश की थी। सऊदी गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार एक आत्मघाती हमलावर को सुरक्षाबलों ने उस समय घेर लिया, जब वह एक रिहाइशी इमारत में था। सुरक्षाबलों से खुद को घिरा देख कर हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इससे इमारत ढह गई और कुछ पुलिसकर्मियों सहित 11 लोग घायल हो गए। वहीं इस मामले में सुरक्षाबलों ने पांच अन्य संदिग्ध चरमपंथियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए संदिग्धों में एक महिला भी शामिल है।जिस समय हमले की कोशिश हुई, उस समय हजारों तीर्थयात्री मस्जिद में रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि आतंकियों का इरादा यहां की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाना था। घटना के बाद पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार को सऊदी अरब में अलग-अलग जगहों पर तीन आत्मघाती हमले हुए हैं, जिनमें सात लोगों के मारे जाने की खबर है।