भुसावल ( दीपक वीरगांवकर, तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एस.के अग्रवाल ने हाल ही में भुसावल मंडल का दौरा किया. उन्होंने भुसावल मंडल के अंतर्गत आने वाली इंजीनियरिंग से जुड़ी समस्याओं पर स्थानीय अधिकारियों से बातचीत भी की.
इस बीच सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की ओर से मंडल अध्यक्ष बी.के. समाधिया, मंडल सचिव एस. बी. पाटील के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एस.के. अग्रवाल से मुलाकात भी की.
इस शिष्टमंडल में सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की जलगांव पाचोरा इकाई के सचिव गणेश सिंह, पी. एन. नारखेडे, एस. के. दुबे, ए. एस. राजपूत, ए.एस.सोनवने, व प्राशासन की और से भुसावल मंडल के सीनियर डी.एम्. कोआर्डिनेशन श्री चिखले, स्पेशल वर्क्स के श्री तोमर एवं नवीन पाटिल मौजूद थे.
सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की ओर से मंडल अध्यक्ष वी.के. समाधिया ने भुसावल मंडल के अंतर्गत आने वाली रेलवे समस्याओं की जानकारी देते हुए गैंगमैन समस्या, दूरदराज क्षेत्रों में नौकरी पर मौजूद गैंगमैन, इंजीनियरिंग से जुड़ी समस्या व अन्य संबंधित चर्चाओं पर खुलकर बातचीत की.
उन्होंने भुसावल मंडल के अंतर्गत आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए रेलवे को सुचारू व प्रभावी ढंग से चलाने, दुर्घटनाओं को रोकने व अन्य इंजीनियरिंग की समस्याओं पर अपने सुझाव भी दिए.
इस बीच प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एस.के. अग्रवाल ने उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए भुसावल मंडल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया.
श्री अग्रवाल ने कहा कि तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करते हुए इंजीनियरिंग से जुड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास करेंगे.
इन समस्याओं को खत्म करने के लिए ब्लॉक ना देने की बात पर उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर भुसावल मंडल के अंतर्गत और अधिक ब्लॉक भी दिया जाएगा.
सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की ओर से प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एस.के. अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि अधिकारी महोदय की सजगता व तत्परता से मिल जुलकर रेलवे की समस्याओं को खत्म कर और अधिक प्रभावी तरीके से कार्य किया जा सकता है.