बठिंडा ( तेज़ समाचार संवाददाता ) – गत दिवस पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई है। इसमें 61 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इन्हीं में से एक नाम है, मनप्रीत बादल।मनप्रीत बादल को बठिंडा शहरी सीट देकर विधानसभा चुनावों मे उतारा गया है। इस टिकट का एेलान होते ही मनप्रीत बादल के चेहरे की खुशी साफ जाहिर हो रही थी। इस खुशी का एक राज यह भी है कि मनप्रीत बादल को बठिंडा से चुनाव लडने के लिए टिकट दी गई है, जोकि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का गढ है, जहां मनप्रीत सीएम बादल के साथ टक्कर लेने को तैयार हैं। इसके साथ ही मनप्रीत बादल और सीएम बादल का पारिवारिक रिश्ता भी है। जिससे यह चुनाव और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाएंगे। इस बाबत बठिंडा पहुंचे मनप्रीत बादल ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में उनका मुकाबला किसी पार्टी से नहीं बल्कि रिश्वतखोरी, बेरोजगारी और गरीबी के साथ है।गौरतलब है कि अपनी पार्टी के छोडकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में से सिर्फ मनप्रीत बादल को ही टिकट दी गई है। दूसरी पार्टियों से आए किसी भी उम्मीदवार को अभी टिकट नहीं दी गई है। इन बाहरी पार्टियों से आए उम्मीदवारों में परगट सिंह, डॉ.नवजोत कौर सिद्धू, इंदरबीर सिंह बुलारिया, सरवण सिंह फिल्लौर आदि का नाम प्रमुख है।