धुलिया(तेज़ समाचार के लिए वाहिद ):डॉक्टर सुभाष भामरे के तीन वर्षों के अथक प्रयासों से केंद्र सरकार ने रेल परियोजना को अंतिम रूप से मंजूरी प्रदान की है । आयोजित पत्रकार परिषद में केंद्रीय सुरक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने ट्रांसपोर्ट तथा शिपिंग मंत्री नितिन गड़करी पूर्व रेल मंत्री सूरेश प्रभु ,रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का आभार व्यक्त किया है ।
केंद्रीय सुरक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर भामरे ने संवाद दाता संमेलन मे बताया है कि कार्य कर के दिखाना चाहिए न कि शब्दों में फेंका फेंकी करना चाहिए विधायक गोटे का नाम लिए बिना केंद्रीय मंत्री भामरे ने प्रहार किया हैं । विगत कई सालों से मनमाड़ – धुलिया-इंदौर रेल परियोजना को लेकर दिशा भूल करने की सियासत की जा रही है । उद्धघाटन की बाते की जा रही हैं लेकिन वास्तविक रूप से इंदौर मनमाड़ रेल परियोजना को 2014 से पूर्व में किसी भी प्रकार की मंजूरी नही दी गई थी जिससे मनमाड़ धुलिया इंदौर रेल लाइन के उद्धघाटन की पोल खुल गई हैं ।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे