जामनेर (नरेंद्र इंगले):बुनीयादी सुविधाए तथा विभिन्न इकायीयो पर नाकाम साबीत हो रहे निगम प्रशासन के खिलाफत मे बडी मुद्दतो के बाद हि सहि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने मोर्चा खोल दिया है . विलास राजपुत के अगुवायी मे पार्टी पदाधिकारीयो ने लामबंद होकर प्रशासन को निवेदन सौंपा है , जिसमे पुरे नगर मे 70 करोड की लागत से चलायी जा रहि सुरंगी नालि परीयोजना के गुणवत्ता पर हि सवाल खडे कर इस पुरे काम की उच्चस्तरीय जांच की माँग की गयी है साथ हि मान्सून के मुहाने ऊखाडी गयी सडको के तत्काल लितापोती के लिए प्रशासन से गुहार लगायी गयी है . बीते विधानसभा चुनावो के बाद से नदारद हो चुके मनसे की इस आंदोलन के जरीये राजनीती मे हुयी वापसी से समीक्षको मे चर्चा गरमायी है .

