पिंपरी (तेज समाचार डेस्क). मराठा आरक्षण समर्थकों द्वारा चाकण में की गई हिंसा के मामले में पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चार हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं, जिनके आधार पर 20 को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 15 लोगों को 8 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश पुणे जिला सत्र न्यायालय ने दिया है. बाकी आरोपी किशोर उम्र के होने के कारण उन्हें शिवाजी नगर के बाल सुधार गृह भेजा गया है.
– इन लोगों को मिली पुलिस हिरासत
समीर विलास कड (20), रोहिदास कालूराम धनवटे (19), विकास अंकुश नाईकवाडी (28), सोहेल रफिक इनामदार (19), मनोज दौलत गिरी (23), सूर्यकांत बालू भोसले (21), परमेश्वर राजाभाऊ शिंदे (22), अभिषेक विनोद शहा (19), विशाल रमेश राक्षे (26), सत्यम दत्तात्रय कड (19),प्रवीण उद्धव गाडे (23), आकाश मारुती कड (25), सचिन दिगंबर आमटे (27), आनंद दिनेश मांदले (18) औऱ प्रसाद राजाराम खांडेभराड (18) ऐसे कस्टडी में भेजे गए आरोपियों के नाम हैं.
– 4 हजार से ज्यादा मामले दर्ज
गौरतलब है कि मराठा आंदोलन के दौरान चाकण में प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए थे. कई वाहनों को आग के हवाले करने के साथ ही पुलिस पर भी पथराव किया गया था. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े थे. पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने बताया था कि हिंसा के मामले में चार हजार से ज्यादा पर केस दर्ज किये गए हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बुधवार को 4 और गुरुवार को 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हिंसा करनेवालों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस संबंध में और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है.