• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

मर्सडीज बेंज का पुणे में ‘ल्यूक्स ड्राइव‘

Tez Samachar by Tez Samachar
November 19, 2017
in Featured
0
मर्सडीज बेंज का पुणे में ‘ल्यूक्स ड्राइव‘

पुणे. भारत के सबसे बड़े कार निर्माता ने पुणे शहर में अपनी सबसे चर्चित ग्राहक जुड़ाव पहल ‘ल्यूक्स ड्राइव‘ के एक और सफलतम चरण को पूरा कर लिया है. इस पहल का उद्देश्य मर्सिडीज बेंज इंडिया के मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों को ब्रांड का बेमिसाल लग्जरी अनुभव प्रदान करना है. यह पहल प्रतिभागियों को ‘शीयर एक्सीलेंस‘ के सफर पर ले जाती है. इसमें एड्रनलाइन रश, हॉट काउचर एवं स्वादिष्ट क्विजीन का संयोजन किया जाता है. इस इवेंट का आयोजन 18 और 19 नवंबर 2017 को लक्ष्मी लॉन्स, मागरपट्टा सिटी, पुणे में किया जा रहा है.
ल्यूक्स ड्राइव को तीन मजबूत स्तंभों पर बनाया गया है जोकि लग्जरी को परिभाषित करते हैं. ये स्तंभ हैं – एड्रेनलाइन, गारमेट, लाइफस्टाइल. इन तीनों का संयोजन आधुनिकतम तकनीक से किया गया है. यह पहल प्रतिभागियों को ब्रांड की तकनीकी ताकत का अनुभव प्रदान करती है और वे विशेष रूप से डिजाइन किये गये ट्रैक्स पर प्रशिक्षित ड्राइवर्स के साथ मर्सिडीज बेंज की कारों का अनुभव कर सकते हैं. अपने ग्राहकों को लग्जरी एवं सर्वोत्कृष्ट तकनीक का परफेक्ट संयोजन मुहैया कराने के अपने प्रयास में, मर्सिडीज बेंज इंडिया ने खासतौर से मशहूर शेफ रणवीर ब्रार से गठजोड़ किया है. रणवीर इवेंट में आने वाले आगंतुकों के लिए विशिष्ट एपिक्युरियन डिलाइट्स तैयार करेंगे. कंपनी ने चर्चित डिजाइनर रॉकी स्टार के साथ भी सहयोग किया है. रॉकी स्टार इवेंट में अपने लेबल का प्रदर्शन करेंगे और फैशन वर्कशॉप भी चलायेंगे.
इस अवसर पर रोलैण्ड फोल्गर, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा, ‘मर्सिडीज बेंज अपने ग्राहकों में लग्जरी एवं विशिष्टता का पर्याय है और ल्यूक्स ड्राइव इस पर परफेक्ट ढंग से जोर देता है. मर्सिडीज बेंज ल्यूक्स ड्राइव हमारी ‘गो टू कस्टमर‘ रणनीति का हिस्सा है और हमें शहर में हमारे पारखी ग्राहकों की पसंद को पूरा करने का उपयुक्त अवसर प्रदान करता है. हम बाजार को उसके असली सामर्थ तक पहुंचायेंगे. इन कार्यक्रमों की मदद से, हमें मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों के साथ हमारे संबंधों को मजबूत बनाने का अवसर मिलता है. साथ ही हम उनके सामने अपने ब्रांड का प्रदर्शन कर पाते हैं जिसके लिए थ्री प्वाइंटेड स्टार जाना जाता है.
एड्रेन लाइन : आगंतुकों को न्यू जेनेरेशन कारों का सेल्फ-ड्राइविंग अनुभव उपलब्ध कराया जायेगा. ट्रैक्स का ऑफ-रोडिंग अनुभव भी आयोजनस्थल पर मुहैया कराया जायेगा जहां कारों का प्रदर्शन होगा. एएमजी मॉडलों का प्रि-सेफ डिमॉन्स्ट्रेशन सी-क्लास एवं ई-क्लास के साथ ‘वॉउ‘ एक्सपीरिएंस पैदा करेगा. खोजपरक कारों के प्रदर्शन में कई नई उत्पाद लॉन्च की रेंज शामिल हैं. ब्रांड शेपर्स को प्रत्येक ड्राइव एरिया के पास एंगेजमेंट के तौर पर रखा गया है. मर्सिडीज सर्टिफाएड कारों को भी विशेष डिस्प्ले जोंस मिलेंगे.
एक्सक्लूसिव मर्सिडीज बेंज मर्चेंडाइज के लिए भी एक विशेष जोन है जहां अतिथि अपनी पसंद के मर्चेंडाइज को खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं. विशेष किड्स जोन का भी निर्माण किया गया है जहां बच्चों के लिए कई गेम्स हैं. मर्सिडीज ट्रॉफी जोन में एक्सक्लूसिव मर्सिडीज ट्रॉफी सामानों का प्रदर्शन किया गया है. अतिथियों को मर्सिडीज बेंज सर्टिफाएड टीम से मुफ्त में कार का मूल्यांकन कराने का मौका मिलेगा. साथ ही वे स्पेशल ट्रेड-इन और पर्सनलाइज्ड फाइनेंस ऑफर्स भी प्राप्त कर सकते हैं.
गारमेट : भारत के एक सबसे चर्चित शेफ रणवीर ब्रार आगंतुकों को इस इवेंट के दौरान विशिष्ट कलनरी से मंत्रमुग्ध करेंगे. रणवीर ब्रार भारत के एक पुरस्कृत शेफ हैं और उनके नाम पर देश में कई मशहूर रेस्टोरेंट का संचालन होता है. उन्होंने ब्रेकफास्ट एक्सप्रेस, स्नैक अटैक, होममेड, द ग्रेट इंडियन रसोई, हेल्थ भी टेस्ट भी, रणवीर’ कैफे, फूड ट्रिपिंग और थैंक गाॅड इट्स फ्राईडे जैसे टीवी शोज को भी होस्ट किया है. वह मास्टरशेफ इंडिया के चैथे सीजन में जज भी थे.
हॉट काउचर : भारत के सबसे चर्चित डिजाइनर रॉकी एस इस इवेंट में अपने कलेक्शन का प्रदर्शन करेंगे. वे प्रतिभागियों के लिए एक स्टाइलिश वर्कशॉप का भी संचालन करेंगे. एक प्रतिष्ठित शिल्पकार रॉकी एस ने 300 से अधिक फिल्मों एवं कई बॉलीवुड हस्तियों के लिए डिजाइन किया है. उन्हें कई प्रमुख फिल्मों एवं पर्सनल प्रोजक्ट में उनके कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए जाना जाता है.

Tags: ग्राहकों को आकर्षित करने मर्सडीज बेंज का ‘ल्यूक्स ड्राइव'द ग्रेट इंडियन रसोईब्रेकफास्ट एक्सप्रेसरॉकी एसशेफ रणवीर ब्रारस्नैक अटैकहोममेड
Previous Post

क्या महिलाएं पुरुषों के मुकाबले होती हैं अच्छी ड्राइवर ?

Next Post

हाथ में ऐसी शफा कि 24 घंटे में जोड़ देते हैं टूटी हड्डी

Next Post
हाथ में ऐसी शफा कि 24 घंटे में जोड़ देते हैं टूटी हड्डी

हाथ में ऐसी शफा कि 24 घंटे में जोड़ देते हैं टूटी हड्डी

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.